Holi is one of the important festivals of India. In India, we have to perform Holika Dahan before Holi. But, in this holy day we will reveal the Shubha Muhurta and will let you know the why fire is been lit and how it will bring happiness and wealth to your life. Watch the above video and know the detailed information for such.
होली एक ऐसा पर्व है जिसे बेहद ही उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस साल 2 मार्च 2018 को होली का त्योहार मनाया जाएगा और 1 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा. होलिका दहन के दिन पवित्र अग्नि जलाई जाती है जो बुराई पर अच्छाई की जीत का संकेत है. होली वसंत ऋतु के आने और सर्दियों के जाने का प्रतीक है. यह शुभ दिन फाल्गुन महीने में पूर्णिमा से पहले पड़ता है. आइये जानते हैं इसकी पूजा का शुभ मुहूर्त ।