VIDEO: BSF Jawans celebrate Holi International Border in Jammu
श्रीनगर। एक तरफ जहां देश पर होली का सुरूर चढ़ा है तो वहीं सेना के जवान भी इस त्योहार को धूमधाम से मना रहे हैं। जम्मू के इंटरनेशनल बॉर्डर से बीएसएफ जवानों का वीडियो सामने आया है, जिसमें जवान नाचते-गाते और होली मनाते दिख रहे हैं। वीडियो में जवान खुद ही ढोलक बजाते भी दिख रहे हैं।