Bawl in BHU of Varanasi
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में 25 फरवरी से मेस बंद होने पर गुरूवार को छात्रों ने जमकर हंगामा और बवाल किया। छात्र मेस चालू कराने के लिए सड़को पर उतर आए और टायर, लकड़ियों में आग लगा दी। लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन से कोई भी अधिकारी मौके पर नही पहुंचा। पूर्व सूचना के बगैर 25 फरवरी से मेस बंद करने का विरोध करते हुए गुरुवार की शाम सात बजे बीएचयू के एलबीएस हॉस्टल के छात्रों ने परिसर स्थित बिड़ला चौराहा पर छात्रों ने धरना शुरू कर दिया। बाद में सड़क जाम करने के साथ ही लकड़ियों और कूड़ा-करकट में आग लगा दी। ढाई घंटे बाद छात्रों ने धरना खत्म कर दिया है।