डिप्रेशन बीसवीं सदी की एक बड़ी बीमारी के रुप में उभरी है और शहरी जीवन और कामकाज के प्रेशर ने इसे घर घर तक पहुंचा दिया है. वीडियो देखे और जाने डिप्रेशन के लक्षणों के बारे में और गुरु जी से जाने उन एक्यूप्रेसर पाईंट्स के बारे में जिसे दबा कर आप डिप्रेशन के प्रभाव को कम कर देंगी।