India shined against Bangladesh in the 4th T20I encounter. For India Rohit Sharma, Shikhar Dhawan, Washington Sundar, Suresh Raina and Chahal shined. Rohit Sharma slammed 89 runs to help India set a target of 176 for Bangladesh after the Men in Blue were put to bat first. Bangladesh skipper Mahmudullah won a crucial toss and immediately invited India skipper Rohit Sharma to bat first in the fifth T20I in the ongoing Nidahas Tri-nation series.
भारत ने निदहास T20 सीरीज के मैच में बांग्लादेश को हरा कर फाइनल्स में अपनी जगह बनाली है। भारत के लिए रोहित शर्मा,सुरेश रैना, शिखर धवन, वाशिंगटन सुन्दर और चहल रहे टीम के हीरो। भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिए दिया 177 रनों का लक्ष्य। आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा रन आउट हो गए। भारत और बांग्लादेश के बीच निदहास त्रिकोणीय टी20 सीरीज का 5वां मैच कोलंबो के आर प्रेमादासा स्टेडियम में खेला जा रहा है।