India vs Bangladesh, 2nd T20I : Rohit Sharma heroics propel India to series levelling|वनइंडिया हिंदी

Views 2.3K

Rohit Sharma has a sense of history and occasion and he proved that once again with a blazing 85 off 43 balls against Bangladesh here on Thursday (November 7). It was Rohit's 100th T20I match for India and he celebrated it in the best possible way, nearly matching the number of matches with an innings of same proportions. Rohit looked man full of purpose in this match, the moment he walked out with Shikhar Dhawan. They added 118 runs for the opening wicket and it was their fourth hundred stand.

टीम इंडिया ने राजकोट मैच अपने नाम कर लिया है. जी हाँ, रोहित शर्मा की धमाकेदार 85 रनों की बदौलत भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 153 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 154 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में टीम इंडिया ने 16 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और बांग्लादेश को धूल चटा दी. आपको बता दें, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 85 रनों की पारी खेली. रोहित ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का 18वां अर्धशतक लगाया. उन्होंने 43 गेंद की पारी में छह छक्के और छह चौके लगाए.

#TeamIndia #INDvsBAN #RohitSharma #Rajkot

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS