Indian Railways has taken a tough decision due to the passengers. Trains like Tejas and Shatabdi LCD were installed for the passengers so that you can listen to movies, video games and songs, but because of the frequent travelers, the Railways have decided that they will now remove LCD screens from all trains.
भारतीय रेलवे ने यात्रियों की वजह से एक कड़ा फैसला लिया है । तेजस और शताब्दी जैसी ट्रेनों में यात्रियों के लिए एलसीडी लगाए गए थे ताकि आप फिल्म, वीडियो गेम और गाने सुन सकें , लेकिन लगातार यात्रियों की बद्सलूकी वजह से रेलवे ने ये फैसला लिया है कि अब वो सभी ट्रेनों से एलसीडी स्क्रीन्स हटा देंगे।