Dinesh Karthik helped India win a nail-biting match against Bangladesh on the final ball of the final match of Nidahas trophy. Karthik will be leading Shahrukh Khan's Kolkata Knight riders in the 11th season of the cash rich franchise. Recently KKR conducted a training camp for its players but Karthik was not able to take part in it.
निदहास 2018 सीरीज में भारत को फाइनल ने जीत दिलाने वाले दिनेश कार्तिक जल्द ही आईपीएल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करते हुए नज़र आयेंगे। सीजन शुरू होने से पहले कोलकाता की टीम ने एक ट्रेनिंग सेशन किया लकिन कार्तिक अपनी टीम के साथ ट्रेनिंग सेशन नहीं कर पाए। उप कप्तान रोबिन उथप्पा सहित कुल 11 खिलाड़ियों ने पहले दिन साल्ट लेक में जादवपुर विश्वविद्यालय के मैदान में लगे शिविर के पहले दिन ट्रेनिंग की। इनमें अंडर-19 विश्व कप विजेता खिलाड़ी शुभमान गिल और कमलेश नागरकोटी, अनुभवी तेज गेंदबाज आर विनय कुमार, इशांक जग्गी और वेस्टइंडीज के जावोन सीरयलेस शामिल थे। इसमें ट्रेनर एड्रियन ली रोक्स भी मौजूद थे।