baghpat brother killed his sister for stop him drinking alchohal in uttar pradesh.
मामला खेकड़ा थाना क्षेत्र के सलावतपुर खेड़ी गांव का है जहां गांव का ही रहने वाला युवक महिनुद्दीन शराब का आदि है और आए दिन शराब पीकर परिवार वालों को परेशान करता था। जिसके चलते वह घर का सामान भी बेच चुका है और परिवार वाले शराब पीने का विरोध करते थे और उसको परिजनों ने घर से भी निकाल दिया था तो वह आज सुबह नशे में धुत्त होकर अपने घर पहुंचा और उसने अपनी सगी बहन गुलापसा को दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया। इसकी सूचना पर मौके पर पहुंची थाना खेकड़ा पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है। वहीं पुलिस के अधिकारी दिनदहाड़े हुई हत्या का जल्द खुलासा करने बात कह रहे है।