Haryana class 12th student guns down principal in Yamunanagar school. A Class 12 student of a private school in Haryana has been detained for allegedly shooting dead the principal . Upset after being scolded, the commerce student from Yamunanagar attacked principal Ritu Chabra with his father’s licensed revolver. Principal Chhabra suffered three bullet wounds and died in a hospital. Watch this video for more details.
एक सन्न कर देने वाला मामला हरियाणा से सामने आ रहा है. 12वीं में पढ़ने वाला एक छात्र स्कूल से निष्कासित किए जाने से इतना नाराज हुआ कि उसने अपनी प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या कर दी | ये घटना हरियाणा के यमुनानगर में एक निजी स्कूल परिसर के अंदर घटी |आपको बता दें की शनिवार को स्कूल में पैरेंट्स मीटिंग थी | आरोपी छात्र शिवांश पैरेंट्स मीटिंग में अपने पिता की रिवॉल्वर लेकर पहुंचा था | उसने प्रिंसिपल ऋतु छाबड़ा पर अपने पिता की रिवॉल्वर से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी | पूरे जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |