PM Narendra Modi Bids Farewell to Retiring RS MPs, Says Upper House Needn't Copy Lok Sabha. Amid continuous Parliament disruption, Prime Minister Narendra Modi on Wednesday lamented the stalling of the Rajya Sabha, saying what happens in the Lok Sabha need not be followed in the upper house.
राज्यसभा से सेवानिवृत्त हो रहे 40 सदस्यों पर पीएम मोदी ने सदन को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में सदन में हो रहे हंगामे पर भी अपनी बात रखी.. पीएम मोदी ने सांसदों को सदन में न बोलने देने के लिए सबको जिम्मेदार बताया... सदन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वरिष्ठ सांसदों की राय और बातों का अपना एक महत्व होता है. पीएम मोदी ने कहा कि सेवानिवृत्त हो रहे सांसदों के लिए बेशक से सदन के दरवाजे बंद हो जाए, लेकिन पीएमओ के दरवाजे हमेशा खुल रहेंगे.