Master Blaster Sachin Tendulkar met the students of Guru Gobind Singh Tegbahadur High School, Mumbai. Sachin suddenly reached school and gave a surprise to the children. Sachin has funded the construction and renovation of classes in this school in Savri, South Mumbai. Sachin Tendulkar advised children to make a strong partnership between sports and studies.
मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर ने गुरू गोविंद सिंह तेगबहादुर हाई स्कूल मुंबई के छात्रों से मुलाकात की । सचिन ने अचानक स्कूल में पहुंचकर बच्चों को सरप्राइज दिया । सचिन ने दक्षिण मुंबई के सेवरी में इस स्कूल में कक्षाओं के निर्माण और उनके नवीनीकरण के लिए कोष दिया है । सचिन तेंदुलकर ने बच्चों को खेल और पढ़ाई के बीच मजबूत साझेदारी बनाने की सलाह दी.