Fish spa is popular all over in the world. But, it is dangerous for your body. Yes, you heard it right those tiny fishes eating your dead cells may cause you HIV and Hepatitis C. If you don't believe the fact you must watch the above video. It is a kind of spa that kills your dead cells and is specifically uses fishes for your pedicure.
दुनियाभर में फिश स्पा का बढ़ता चलन खतरे की घंटी बजा रहा है । जहां युवाओं से लेकर हर वर्ग के लोग फिश स्पा को पसंद कर रहे है तो वहीं, इससे एचआईवी और हेपेटाइटिस सी का खतरा बढ़ रहा है । एक अध्ययन में यह बात सामने आई है कि स्पा करते वक्त हाईजीन का ध्यान नहीं रखने पर आप भी एचआईवी से ग्रसित हो सकते है । तो ऐसे में वीडियो देखकर जानें कि आखिर कैसे इससे यह बीमारी फैल रही है साथ ही इससे कैसे बचा जा सकता है ।