After Steve Smith stepped down as the skipper of Rajasthan Royals after his involvement in the ball-tampering scandal, there were lot of speculations as to who will fill the vacuum left after Smith's departure. According to latest reports South Africa wicket-keeper batsman Heinrich Klaasen can be former Aussie replacement.
केपटाउन टेस्ट में गेंद से छेड़खानी मामले के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ पर एक साल का बैन लगा दिया है। स्मिथ की जगह टीम में दक्षिण अफ्रीका के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को जगह दी जा सकती है। क्लासेन ने भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था। क्लासेन भारत के स्पिनर्स युजवनेंद्र चहल के खिलाफ सीरीज के दौरान बड़े-बड़े शॉट्स लगाने में कामयाब रहे थे।