Summers are very hot in India, that results in people struggling to cool themselves down. There are a few vegetable that we should avoid during summers to keep our body cool. Watch our video to see the full story.
गर्मी के समय जब वातावरण में गर्मी ज्यादा होती है, तो अपने आप को ठंडा रख पाना बहुत मुश्किल हो जाता है। इस मौसम में शरीर की गर्मी बढ़ाने वाली इन सब्जियों के सेवन से बचना चाहिए। आइए ऐसी सब्जियों के बारे में जानते हैं, जो शरीर की गर्मी और तापमान को बढ़ा देती है।