IPL 2018 : Chennai Super Kings predicted playing XI against Kolkata Knight Riders | वनइंडिया हिंदी

Views 626

Chennai Super Kings made a comeback into the Indian Premier League after a gap of two years with a stunning victory against the defending champions Mumbai Indians in the very first match of the tournament.,,While getting off to a winning start is great for the Chennai team, Dhoni's side weren't at their very best in the first game as it was more of a Dwayne Bravo-show rather than an all-round victory, as the Caribbean all-rounder single-handedly took his team over the line with a stunning performance with both bat and ball.

चेन्नई सुपरकिंग्स का पलड़ा ज्यादा भारी नजर आ रहा है, लेकिन केकेआर को कम आंकना सीएसके को महंगा पड़ सकता है। दरअसल चेन्नई के होमग्राउंड में केकेआर ने सीएसके के खिलाफ सात मुकाबलों में से सिर्फ दो में ही जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल की है। हालांकि आज के मैच में चेन्नई की बल्लेबाजी उसके लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बनी हुई है।,,पहले मैच में चोटिल होने के बाद स्टार बल्लेबाज केदार जाधव टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। ऐसे में सीएसके का मिडल ऑर्डर अब पहले से थोड़ा कमजो हो गया है। हालांकि इस मैच में मुरली विजय की वापसी चेन्नई के लिए अच्छी खबर है। वहीं उंगली में चोट से जूझ रहे द. अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी भी वापसी कर सकते हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS