Chennai Super Kings will face Delhi Daredevils on Friday at Feroze Shah Kotla, Delhi. Chennai Super Kings is at Second number in Points Table. MS Dhoni has captained very well and also have scored a lot of runs for their team. Most of the players in the team are in good Form. But, performance of CSK bowlers in Death Overs are worst. Ambati rayudu again will be centre of attraction. He scored brilliant century in the last match. Here is the possible XI of Chennai Super Kings.
शुक्रवार को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली डेयरडेविल्स आमने-सामने होंगी. चेन्नई सुपर किंग्स की कोशिश रहेगी कि दिल्ली को हराकर किसी तरह नम्बर एक स्थान हासिल करें. धोनी की अगुवाई वाली सीएसके इस समय अंक तालिका में दूसरे नम्बर पर काबिज है. साथ ही टीम के इस समय 13 मैचों में आठ जीत के साथ 16 अंक है. अगर चेन्नई की टीम दिल्ली के खिलाफ जीत दर्ज करती है तो टेबल में टॉप पर आ जाएगी. चेन्नई की टीम इस समय सबसे बैलेंस टीम है. खास बात ये है कि सभी खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में हैं और योगदान दे रहे हैं. अंबाती रायडू से एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद होगी. गौरतलब है कि पिछले मैच में रायडू ने आईपीएल में अपना पहला शतक जड़ा था. गेंदबाज दीपक चाहर बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. पिछले मैच में उन्होंने काफी किफायती गेंदबाजी की थी. इस मैच में शायद धोनी एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं या नहीं भी. लेकिन, धोनी की नजरें सिर्फ और सिर्फ जीत पर होगी. आइये एक नजर डालते हैं चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन पर.