PM Modi has given public sector and private sector the mantra of success ... Addressing the CPSE conference PM Modi said that today the situation is that many successful private companies can not sustain more than two decades. The big reason is that due to the changes in technology, the change in technology does not shield themselves ... PM said that the public sector accelerated the Indian economy at that time when the private sector had limited possibilities ..
पीएम मोदी ने पब्लिक सेक्टर और प्राइवेट सेक्टर को सफलता के मंत्र दिए हैं... सीपीएसई सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज स्थिति ये है कि कई कामयाब प्राइवेट कंपनियां दो दशक से ज्यादा नहीं टिक पातीं। इसका बड़ा कारण है आने वाले बदलाव, टेक्नोलॉजी में होने वाले परिवर्तन के हिसाब से खुद को ना ढाल पाना... पीएम ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र ने उस समय भारतीय अर्थव्यवस्था को गति दी जब निजी क्षेत्र में सीमित संभावनाएं थीं...