महाराष्ट्र के पणे में सातारा माहामार्ग पर खंडाला के पास एक भयानक सड़क हादसा होने की खबर आई है. इस हादसे में 17 लोगों की मौके पर मौत हो गई और एक दर्जन से ज्यादा घायल हैं. ये सड़क हादसा इतना भयानक था कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए. जानकारी के मुताबिक ट्रक की गति बहुत ज्यादा थी जिसके चलते वो अपना संतुलन राजमार्ग पर को बैठा. जिसके बाद ट्रक रोड साइड बेरिकेड से टकरा गया. जिसके बाद ट्रक पलट गया और उसमें लोगों की जान चली गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया है.