Hasin Jahan, wife of cricketer Mohammed Shami, has now demanded 10 lakh rupees from her husband. In an appeal to the Alipore Court in Kolkata, Hasin has demanded 10 lakh rupees per month from Mohammad Shami for the expenses of herself and her daughter, and tell you that while hearing the case recorded under domestic violence, Alipur Court Shami has asked to appear before the court within 15 days of getting the notice.
क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने अब अपने पति से १० लाख रुपए की मांग की है। कोलकाता की अलीपुर कोर्ट में अर्जी देकर में हसीन जहां ने अपने और अपनी बेटी के खर्च के लिए मोहम्शमद शमी से हर महीने 10 लाख के भत्ते की मांग की है वहीं आपको बता दे कि घरेलू हिंसा के तहत दर्ज केस की सुनवाई करते हुए अलीपुर कोर्ट ने शमी से समन मिलने के 15 दिन के अंदर कोर्ट के सामने पेश होने के लिए कहा है।