Unnao Case: In the matter with the woman in Unnao, the police has finally filed an FIR against BJP MLA Kuldeep Singh Sengar. SO Rajesh Singh confirmed this. Police have registered a case under Sengar under sections 363, 366, 376, 506 and Posco Act of IPC. Please tell you that the investigation of this case has now been handed over to the CBI and along with three police officials have been suspended.
उन्नाव में महिला के साथ मामले में आखिरकार भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। एसओ राजेश सिंह ने इस बात की पुष्टि की । पुलिस ने सेंगर के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 366, 376, 506 और पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आपको बता दें कि इस मामले की जांच को अब सीबीआई को सौंप दिया गया है साथ ही पुलिस के तीन अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है।