The Uttar Pradesh Police and officials from the state government held a press briefing in Lucknow and said that the case has been handed over to the Central Bureau of Investigation (CBI). During Wednesday's briefing, the DGP came under fire from the media after he referred to Sengar as 'Honourable MLA'.
उन्नाव रेप केस में यूपी पुलिस की तरफ से प्रमुख गृह सचिव ने प्रेस कॉफ्रेंस की .. प्रमुख सचिव गृह, अरविंद कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कुलदीप सिंह सेंगर को माननीय विधायक जी कह कर संबोधित किया... इस दौरान उन्होंने कहा कि जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाई गई है और दोनों पक्षों के बयान लिए गए हैं