April 14 is celebrated as the birth anniversary of Bhimrao Ambedkar. Politics is going on in Ambedkar's name for the past few days. An alert has been issued in Uttar Pradesh on the occasion of Baba Saheb Bhimrao Ambedkar's birth anniversary. In view of this there is no criminal incident, the Uttar Pradesh government does not want to take any kind of risk on the occasion of Ambedkar Jayanti. Alerts have been issued throughout the state.
१४ अप्रैल का दिन भीमराव आंबेडकर की जयंती के रुप में मनाया जाता है । बीते कुछ दिनों से आंबेडकर के नाम पर राजनीति हो रही है। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। कोई भी आपराधिक घटना न हो इसके मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार अंबेडकर जयंती के मौके पर किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहती है। पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है।