घर में घुसकर युवती को जिंदा जलाने वाला पड़ोसी गिरफ्तार

Views 11

Neighbour arrested by police who immolated a girl in Sambhal

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में थाना बनियाठेर इलाके के ग्राम सराय सिकंदर की एक युवती को उसी के पड़ोस में रहने वाले अंकित ने अपने साथी के साथ मिलकर युवती के ऊपर केरोसीन उड़ेल दिया था जिस कारण युवती बुरी तरह झुलस गयी थी। आनन-फानन में युवती को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया था जहां गंभीर हालत में उसको दिल्ली रेफर कर दिया गया था।

पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गयी थी। फरार आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी अंकित को उक्त धाराओं में मामला दर्ज़ कर जेल भेज दिया है। बता दें की पीड़ित युवती लगभग 1 साल से अपने नाना के घर ही रह रही थी।

युवती का आरोप है कि पास का ही युवक अंकित उसके घर में घुसा और उसके साथ छेड़खानी करने लगा जिसका विरोध करने पर आरोपी ने युवती को केरोसीन से जिंदा जला दिया। फिलहाल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है मगर आरोपी की इस हैवानियत से युवती आज जिंदगी और मौत से जूझ रही है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS