There are very few other days in the Hindu calendar which are considered so auspicious. And we are here talking about auspicious occasion of Akshaya Tritiya or Akha Teej, which will fall on 18th April this year. Let's find out what to buy and what not to buy as pe your Zodiac signs on Akshay Tritiya. Watch the video to know more.
हिन्दू धर्म में अक्षय तृतीया का बहुत महत्व है। कहा जाता है की इस विशेष दिन किसी भी समय कोई भी खरीदारी की जा सकती है। लेकिन फिर भी अगर आप अपनी राशि के अनुसार खरीदारी करें तो ये आपके लिए बेहद शुभ होगा। आइये जानते है इस विशेष दिन राशि के अनुसार किस तरह का निवेश और किस तरह की वस्तु खरीदना फायदेमंद होता है साथ ही जानेंगे किस तरह की चीज़ों में में राशि के अनुसार निवेश करने से आपको बचना चाहिए।