RCB skipper Virat Kohli was on a record breaking spree when he came out to bat against Mumbai Indians in the 14th match of the IPL. Virat Kohli broke the record of Suresh Raina. Kohli is now the batsman with most runs in IPL history.
मुंबई के खिलाफ 32 रन बनाने के साथ ही कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। कोहली ने चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया। कोहली से पहले सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सुरेश रैना के पास था।