AB de Villiers was the top-scorer with 56 runs off 43 balls, after RCB went through a terrible start against the SRH bowling attack. Aaron Finch scored 32 off 30 balls. Earlier, SRH won the toss and elected to field first against RCB, AB de Villiers 5th Half Century in the IPL season.
एबी डिविलियर्स आइपीएल में हैदराबाद के खिलाफ 50 या उससे ज्यादा स्कोर बनाने के मामले में पहले स्थान पर आ गए। उन्होंने इस लीग में एसआरएच के खिलाफ 5वीं बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया जबकि उनसे पहले धोनी, विराट कोहली, अंबाती रायुडू, शेन वॉटसन व अजिंक्य रहाणे चार-चार बार ये कमाल कर चुके हैं। अब एबी ने सबको पीछे छोड़ दिया। एबी के अलावा इस टीम के लिए दूसरी सबसे बड़ी पारी आरोन फिंच ने खेली और 30 गेंदों पर 32 रन बनाए। उनकी पारी में उन्होंने 3 चौके व एक छक्का लगाया। इस मैच में हैदराबाद के खिलाफ आरसीबी की तरफ से एक ही छक्का लगा और वो फिंच ने लगाया।
#ABdeVilliers #ViratKohli #MSDhoni