Impeachment Motion, In the leadership of Congress, the opposition has submitted a proposal of impeachment in the Rajya Sabha against Chief Justice Deepak Mishra. Impeachment Motion is the process used for the removal of the President and the Supreme Court or High Court judges. The impeachment motion can only be brought when the constitution has been violated, abused or disabled. . Let's know the full details of impeachment
कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष ने चीफ़ जस्टिस दीपक मिश्रा के ख़िलाफ़ राज्य सभा में महाभियोग का प्रस्ताव पेश कर दिया है.महाभियोग वो प्रक्रिया है जिसका इस्तेमाल राष्ट्रपति और सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट के जजों को हटाने के लिए किया जाता है । महाभियोग प्रस्ताव सिर्फ़ तब लाया जा सकता है जब संविधान का उल्लंघन, दुर्व्यवहार या अक्षमता साबित हो गए हों. । आइए जानते है महाभियोग की पूरी जानकारी