Rajasthan Royals is very desperate to win. Rajasthan Royals will aim to bounce back after suffering two consecutive losses. Ajinkya rahane's team will face Mumbai Indians in an Indian Premier League (IPL) match in Jaipur on Sunday. With two wins and three defeats, Rajasthan are placed fifth with four points.
आईपीएल सीजन 11 का 21वां मैच सवाई मान सिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. जीत की तलाश कर रही राजस्थान रॉयल्स लिए ये मैच बेहद खास होने वाला है. अगर, टूर्नामेंट में अपना सफर आसान करना है, तो ये मैच राजस्थान रॉयल्स को हर हाल में जीतना होगा. बेन स्टोक्स, राहुल त्रिपाठी, जोस बटलर जैसे सरीखे के होते हुए भी अजिंक्य रहाणे के हाथ अब तक निराशा लगी है. पिछले मैच में हेनरिख क्लासेन भी फ्लॉप साबित हुए. वहीं, गेंदबाज भी बहुत रन लुटा रहे हैं. श्रेयस गोपाल को छोड़ दे तो किसी भी गेंदबाज ने बेहतर प्रदर्शन नहीं किया है.