Mandeep Singh is married to his UK-based girlfriend, Jagdeep Jaswal on December 25, 2016 in a grand ceremony in his hometown, Phagwara. The 24-year-old Royal Challengers Bangalore player had been dating Jagdeep, a 21-year-old makeup artist, for quite some time now. Mandeep Singh had proposed jagdeep on Amritsar Airport. You can catch live match of IPL every day from 4 pm and 8 pm on HotStar.
मनदीप सिंह की विस्फोटक बल्लेबाजी तो आपलोगों ने क्रिकेट के मैदान पर खूब देखी होगी. लेकिन, मनदीप सिंह असल जिन्दगी में काफी रोमांटिक हैं. मनदीप सिंह की वाइफ का नाम जगदीप जसवाल है. जगदीप इंग्लैंड की रहने वाली हैं। साथ ही वह फ्रीलांस मैकअप आर्टिस्ट का काम भी करती हैं. जगदीप का कजन और मनदीप दोनों बचपन के दोस्त थे इसलिए इस कपल के बीच बचपन की जान-पहचान है।