Suresh Raina on Sunday joined in an elusive list after smashing his 200th six in his IPL career. Raina reached the milestone during the IPL 2021 game against Royal Challengers Bangalore at the Wankhede Stadium in Mumbai. Raina hit the six against Yuzvendra Chahal in the fourth ball of his knock, over long-on. Raina became the eighth batsman in IPL history to reach the milestone of 200 sixes with Chris Gayle leading the chart with his colossal tally of 354 sixes.
सुरेश रैना ने आईपीएल में छक्का जमाने का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, रैना ने आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान छक्का लगाने के साथ ही अपने आईपीएल करियर में 200 छक्के पूरा करने में सफल हो गए हैं, आईपीएल के इतिहास में 200 या उससे ज्यादा छक्के जमाने वाले रैना 7वें बल्लेबाज हैं तो वहीं चौथे भारतीय बल्लेबाज भी बने, रैना से पहले 200 या उससे ज्यादा छक्का रोहित शर्मा, धोनी और विराट कोहली जमा चुके हैं, आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्का जमाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, गेल ने 354 छक्के अपने आईपीएल करियर में लगाए हैं।
#IPL2021 #CSKvsRCB #SureshRaina