Chennai Super Kings skipper Mahendra Singh Dhoni reached Hyderabad with daughter Ziva for the match against Sunrisers Hyderabad. Pictures of Dhoni traveling with his daughter became viral on social media. In this photo, Dhoni and his daughter Ziva are seen in similar sunglasses. At the same time, Ziva is also seen threatening PaPa with love.
चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के लिए बेटी जीवा के साथ हैदराबाद पहुंचे। बेटी के साथ सफर करते धोनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं । इस फोटो में धोनी और उनकी बेटी जीवा एक जैसे चश्मों में नजर आ रहे है । साथ ही जीवा इस दौरान पापा को प्यार से धमकाते भी नजर आ रही है।