Sachin Tendulkar celebrated his birthday with his friends and family in a bar in Mumbai. In his birthday, many celebrities came to wish him . He is popularly known as Cricket's God and in this special occassion everyone wants to wish him good health and happy life.
सचिन तेंदुलकर ने बर्थडे सेलिब्रेट किया .. मुंबई के किसी बार से निकलते हुए उनकी वीडियो वायरल हो रही है । इस वीडियो कई क्रिकेटर्स नजर आ रहे है साथ ही,सचिन का परिवार भी है । सचिन को क्रिकेट का भगवान माना जाता है .. ऐसे में उनको बर्थडे विश करने के लिए लोगों का तांता लगना तो बनता है । ज्यादातर सेलिब्रिटीज इस मौके पर उनके साथ दिखें ।