भारतीय भविष्य जानने के लिए जन्म कुंडली का सहारा लेते है, यहाँ ज्योतिषियों को किसी का भविष्य और उसके बारे में कुछ बताने के लिए जन्म कुंडली की जरुरत होती है लेकिन चीन में ऐसा नही है आपको जानकर अजीब लगेगा की चीनी लोगों के कान देख कर उनका भविष्य और उस शख्स के बारे में बता देते है। वे कान की बनावट और कान के साइज को देखकर किसी के भी भविष्य का अंदाजा लगा लेते है।
चीन लोगों के अनुसार जिन लोगों के कान बड़े होते है उनकी आयु ज्यादा होती है और वे काफी लंबे समय तक जीवित रहते है, वहां ऐसी मान्यता इसलिए भी है क्योंकि चीनी लोगों के भगवान शू जिंग के कान बड़े थे। चीनी ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों के कान बड़े होते है वे लोग ज्यादा रिस्क लेते है उन्हें रिस्क लेना पसंद होता है और ऐसे लोग अच्छे श्रोता भी होते है।
वहीँ जिस व्यक्ति के कान छोटे होते है वे काफी अलर्ट और चौकन्ने रहते है ऐसे छोटे कान वाले लोगों को कोई भी काम शुरू करने में घबराहट होती है और वे काफी सोच समझकर कोई कदम आगे बढ़ाते है