साढ़े चार साल से जेल में बंद आसाराम को उम्रकैद की सजा हो गई। लेकिन ये सजा उसके गुनाहों का एक हिसाब है। आसाराम ने जितने पाप किए हैं, और जिस तरह अध्यात्म का चोला पहनकर ढोंग किया है, हम आज उससे पर्दा उठाएंगे। साथ ही बताएंगे आसाराम की कलंक-कथा के उन बयान के बारे में जो MMS की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। रिपोर्ट देखिए।