AB De villiers is one of the most dangerous batsman in the world. Everyone knows very well., whenever Divilliers is on their best, He can destroy any bowling attack. It was Imran Tahir who became victim of De Villiers. It was a full length delivery and AB hit the ball outside the stadium. You can catch live match of IPL every day from 4 pm and 8 pm on HotStar.
एबी डीविलियर्स दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज के तौर पर जाने जाते हैं. डीविलियर्स दुनिया के किसी भी गेंदबाज की धुनाई करने का माद्दा रखते हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ कुछ ऐसा ही देखने को मिला. इमरान ताहिर की एक गेंद पर डीविलियर्स ने लगाया ऐसा छक्का कि गेंद स्टेडियम के बाहर चली गयी. ये छक्का आईपीएल 11 का सबसे लंबा छक्का था.