Asaram Bapu was found guilty on Wednesday by a Jodhpur court of raping a minor in 2013. He was sentenced to life in prison. He was charged with sexually assaulting a 16 year old girl at his ashram near Jodhpur in 2013. He was sent to Jodhpur central jail thereafter. He is suffering from a disease which is really weird, take a look to find out the full story.
जब 2013 में आसाराम को दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद किया गया था। तब आसाराम ने खुद जेल प्रशासन को लिखित में अपनी बीमारी का हवाला देते हुए एक आर्युवेदिक चिकित्सक या वैद्य की मांग की थी। तब उनकी ये बीमारी उजागर हुई थी। आसाराम ने इस बीमारी को आधार बनाते हुए जमानत की भी मांग की थी। लेकिन डॉक्टर्स ने ये बात साफ कर दी थी कि इस बीमारी का इलाज दवाइयों से हो सकता है।