आपके मुद्दे, आपके मतलब की बात और आपकी आवाज़ बुलंद करने वाली इस महाबहस में आपका स्वागत है..। नाबालिग से रेप के जुर्म में आसाराम बलात्कारी साबित हो चुका है..। वो कैदी नंबर 130 बनकर जोधपुर सेंट्रल जेल में है..। दूसरी ओर आसाराम का इकलौता बेटा नारायण साईं गुजरात की सूरत में लाजपोर जेल में है..। बलात्कार का आरोप नारायण साईं पर भी है..। क्या बाप के बलात्कारी घोषित होने के बाद अब बेटे की बारी है..? सूरत रेप केस में नारायण साईं का क्या होगा, आज इन्हीं सवालों पर होगी महाबहस, लेकिन पहले इस वक्त की हेडलाइंस...