Kings XI Punjab batsman Manoj Tiwary wishes wife Sushmita a very HAPPY BIRTHDAY. Manoj Tiwary posted a picture of his wife with birthday celebration. Manoj Tiwary had tied knot with sushmita in 2013. Bengal skipper met Sushmita through a common friend. The duo was spotted partying during the New Year's Eve.Manoj and sushmita is one of the best couple of Indian Cricket.
सुष्मिता रॉय ज्यादातर लाइमलाइट में नहीं आती। लेकिन, गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबले से पहले सुस्मिता सुर्खियों में आ गयी। दरअसल, गुरुवार को सुस्मिता के जन्मदिन के मौके पर मनोज तिवारी की आईपीएल सीजन 11 में पहली बार पंजाब टीम में जगह मिली। मनोज को युवराज सिंह की जगह शामिल किया गया। इस मौके पर मनोज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए लिखा,-जन्मदिन मुबारक स्वीटहर्ट। तुम मुझे पूरा करती हो। जन्मदिन की तुम्हें ढेर सारी शुभकामनाएं।"