Chennai Super Kings suffered yet another setback on Friday when their veteran spinner Harbhajan Singh pulled out of the upcoming edition of the Indian Premier League (IPL) citing personal reasons. Last week, Raina had also pulled out of the competition due to personal reasons. Missing Raina and Harbhajan will be a big blow for CSK. With two key men out of the competition, CSK might bring in some replacements. Well, if the franchise indeed search for replacements, out-of-favour India batsman Manoj Tiwary has cheekily hinted he would like to be one.
टीम इण्डिया के क्रिकेटर मनोज तिवारी ने बड़ा बयान दिया है. मनोज तिवारी ने आईपीएल में खेलने के लिए इच्छा जाहिर की है. मनोज तिवारी ने कहा है कि वो आईपीएल खेलने के लिए तैयार हैं. कोई भी टीम अगर उन्हें ऑफर करती है. तो वो आईपीएल खेलने के लिए इस बार पूरी तरह से रेडी हैं. तिवारी ने इशारों ही इशारों में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने की इच्छा जाहिर की है. तिवारी के अनुसार हरभजन सिंह की जगह चेन्नई में वो शामिल हो सकते हैं. साथ ही सुरेश रैना भी इस बार आईपीएल सीजन 13 से बाहर हो गए हैं. ऐसे में मनोज तिवारी के पास एक मौका तो है.
#ManojTiwary #TeamIndia #CSK