A man killed when trapped in thresor in Mainpuri
मैनपुरी। यूपी के मैनपुरी के ग्राम दलपतपुर में खेतों में थ्रेसर से गेहूं की कटाई कर रहे किसान की दर्दनाक मौत हो गयी। थाना भोगांव क्षेत्र के दलपतपुर गांव के किसान बृजराज सिंह ने गेंहूं की कटाई का ठेका मजदूरी पर अपने गांव में लिया था। यह कटाई अपने बेटों के साथ मिलकर कर रहा था कि अचानक उसका बड़ा बेटे का पैर थ्रेसर में चला गया और उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
दलपतपुर में किसान बृजराज सिंह का बड़ा बेटा कमल थ्रेसर में गेहूं की बालियों को लगा रहा था। उसके शरीर का संतुलन बिगड़ने से पैर फिसलने के कारण वह थ्रेसर में चला गया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। उसकी हालत देखकर लोगों की दिल दहल गया।
इससे पहले थाना मार्च में किशनी क्षेत्र के ग्राम अरसारा का रहने वाला मनोज का पैर सरसों की कटाई करते समय थ्रेसर मे चला गया था। वह थ्रेसर में सरसों डालने के बाद उसे पैर से दबा रहा था। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही देखते ही देखते थ्रेसर से कटकर उसकी मौत हो गयी थी।