राजसमंद. जिले में गेहूं की फसल की कटाई जारी है। अब तक करीब 25 प्रतिशत गेहूं की कटाई हो गई है, जबकि शेष फसलों की कटाई आगामी 15 दिनों में पूरी होने की उम्मीद है। इसके बावजूद राजसमंद झील से निकलने वाली नहर से पानी की निकासी जारी है। झील का जलस्तर 18 फीट पहुंच गया है।