Suresh raina smashed fifty against Mumbai indians at MCA, Pune. Suresh raina is in great form. This is his second fifty of IPL season 11. On a full toss delivery of Jasprit Bumrah, raina flicked it in fine leg and fielder was far away from the ball.So, Chinna Thala has finally gave a treat to his cricket fans of Pune and CSk by scoring Fifty.
सुरेश रैना ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अर्धशतक जड़ा. जसप्रीत बुमराह की एक फुल टॉस गेंद को रैना ने फ्लिक किया. गेंद फाइन लेग को होते हुए सीमा रेखा के पार चली गयी. इस तरह सुरेश रैना ने आईपीएल 2018 में अपना तीसरा अर्धशतक लगाया. रैना को इस अर्धशतक की बेहद जरूरत थी. पिछले कुछ मैचों से वह अपनी धमाकेदार पारी को फिफ्टी में नहीं बदल पा रहे थे.