4,0,4,4,4,6 - Suresh Raina dismantles Sandeep Sharma as the southpaw scores 22 runs all around the park. In no times, CSK have caught up with SRH in powerplay overs. The partnership between these two is worth 46 off 21 deliveries now.
चेन्नई की पारी का छठा ओवर लेकर आए संदीप शर्मा के ओवर में सुरेश रैना ने 22 रन बटोर लिये, इस ओवर में रैना ने 4 चौके और एक छक्का जड़ा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई ने निराशाजनक शुरुआत की है। महज 3 रन के स्कोर पर मेजमान टीम चेन्नई को फाफ डु प्लेसिस (1) के पहला झटका लगा। तीसरे ओवर में भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी कर रहे थे। इसी ओवर की तीसरी गेंद पर दीपक हुड्डा ने थ्रो कर फाफ को रनआउट कराकर चलता किया।
#IPL2019 #SureshRaina #SandeepSharma #22runover