Suresh Raina has completed their 600 boundaries in IPL. Suresh Raina aka Chinna thala hit six boundaries and 4 fours against Mumbai Indians. Also, Suresh raina played an unbeaten knock of 75 runs. Suresh raina had hit 690 boundaries including six before this game. But after hitting 6 fours and 4 sixes, He touched the 600 mark of boundaries in IPL.
रैना ने 75 रनों की लाजवाब पारी खेली. इस दौरान सुरेश रैना के बल्ले से छह चौके और 4 छक्के निकले. ये रैना का आईपीएल सीजन का दूसरा अर्धशतक था. इससे पहले उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 54 रनों की नाबाद पारी खेली थी. खैर, आज हम आपको बताने वाले हैं सुरेश रैना ने आखिर इस मैच में कौन सा मुकाम हासिल किया. आज सुरेश रैना ने आईपीएल में कुल 600 बाउंड्री पूरे कर लिए हैं. जिसमें 422 चौके और 178 छक्के शामिल हैं. मुकाबले से पहले सुरेश रैना के नाम आईपीएल में 690 बाउंड्री दर्ज थे. लेकिन, अपनी 75 रनों की पारी के दौरान रैना ने 6' चौके और 4 छक्के जड़े. इस तरह सुरेश ने आईपीएल में अपने 600 बाउंड्री पूरे किये.