On a hot day at the Sawai Mansingh Stadium in Jaipur, the Sunrisers Hyderabad bowlers once again pulled off a thrilling victory as they breached the Rajasthan Royals’ fortress, defeating them by 11 runs. The Sunrisers who had earlier put on a total of 151, defeated the Royals and climbed to the top of the table.
आईपीएल-11 का 28वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। जहां हैदराबाद ने राजस्थान को 11 रनों से हरा दिया। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हैदराबाद की टीम में केवल एक बदलाव हुआ था। मोहम्मद नबी की जगह एलेक्स हेल्स को टीम में शामिल किया गया। वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम में दो बदलाव हुए थे। ईश सोढ़ी और महिपाल लमरोर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया।