Rajasthan Royals and Sunrisers Hyderabad will begin life without their key overseas players when they face-off in the Indian Premier League on Saturday.At this stage, Royals are more affected than Sunrisers with the absence of Ben Stokes, Jos Buttler and Joffra Archer, who have left for England to join the World Cup camp.Sunrisers will surely miss the services of their destructive opener and Englishman Jonny Bairstow, who formed the most potent opening pairing alongside David Warner.
राजस्थान रॉयल्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में शनिवार को अपने घर सवाई मान सिंह स्टेडियम में बेहतरीन फॉर्म में चल रही सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। राजस्थान की टीम इस समय अंकतालिका में सातवें स्थान पर है। उसके 11 मैचों में आठ अंक हैं। इस मैच में हालांकि राजस्थान को बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर की कमी खलेगी जो विश्व कप कैम्प में शामिल होने के लिए इंग्लैंड रावना हो गए हैं।
#IPL2019 #RajasthanRoyals #SunrisesHyderabad #Jaipur