IPL 2018, DD vs CSK : Shreyas Iyer, Prithvi Shaw, Rishabh Pant, DD predicted XI | वनइंडिया हिंदी

Views 25

Delhi daredevils will face Chennai Super kings at MCA, Pune on Monday. Delhi Daredevils would fight for survival in IPL 11. As the team is on the last spot in Points table with two wins. Shreyas Iyer is the new captain of the team and of course, the young man has shown his potential in the last match against KKR. Young players of DD is in great form. Hope there will be good fight against Chennai Super kings.


सोमवार को पुणे के एमसीए ग्राउंड पर चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मैच खेला जाएगा. श्रेयस अय्यर का बतौर कप्तान ये दूसरा मैच होगा. पिछले मैच में उन्होंने कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ टीम को जीत दिलाई थी. लेकिन, दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपने होमग्राउंड में ये कारनामा किया था. इस बार दिल्ली का मैच टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ है. लिहाजा, गलती की तो कोई भी गुंजाइश नहीं होंना चाहिए. दिल्ली डेयरडेविल्स इस समय अंक तालिका में चार अंक के साथ सबसे निचले पायदान पर है. टीम में युवा जोश की कोई कमी नहीं है. ऋषभ पंत, आवेश खान, पृथ्वी शॉ, लियम प्लेंकेट ने अब तक सभी को इम्प्रेस किया है. इसलिए, इस बार टीम से उम्मीद भी ज्यादा होगी.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS