Delhi Daredevils Eye to Finish IPL season 11 With Win against Chennai Super Kings. Nothing went right for Delhi Daredevils in IPL season 11, But they got a young captain for the next season. Ofcourse, Young talent Like prithvi shaw, Abhishek Sharma and Avesh Khan. Shreyas Iyer lead Delhi Daredevils from the front after Gautam gambhir Sack. DD will face Chennai Super Kings on Friday at Feroze shah Kotla. DD team stands on the last place in Points table. So, the hussle of entering in Play-off are not in the mind of Shreyas Iyer. He will just Try to keep thing simple and Play Hard. Here is the possible XI of Delhi Daredevils.
शुक्रवार को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर दिल्ली डेयरडेविल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स आमने-सामने होंगी. ये मुकाबला दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए इसलिए अहम है ताकि टूर्नामेंट को खुशी-खुशी अपने ग्राउंड पर अलविदा कह सकें. श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली दिल्ली की टीम इस समय अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर काबिज है. लिहाजा, इस मैच में जीत और हार से टीम को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. इस मैच में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे. पिछले मैच में संदीप लामिछाने और अभिषेक शर्मा को डेब्यू करने का मौका मिला था. दोनों खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबका मन भी मोह लिया था. वही, पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत पर एक बार फिर सबकी नजरें टिकी होंगी. पूर्व कप्तान गौतम गंभीर के लिए शायद ये आखिरी आईपीएल मैच हो सकता है. लेकिन, इस बात पर अड़े रहना कठिन होगा. गेंदबाजी विभाग में आवेश खान को मौका मिल सकता है. हालांकि, वह महंगे जरुर साबित हुए है. लेकिन, टीम में युवा जोश की कोई कमी नहीं है. आइये एक नजर डालते हैं दिल्ली डेयरडेविल्स किन 11 खिलाड़ियों को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स से मुकाबला करने के लिए उतर सकती है.