Rohit Sharma has scored three double centuries in One Day cricket. Rohit is known as the 'Hitman. But, do you know the man behind rohit's nickname. Ravi shastri, the current indian coach had given rohit sharma the 'HITMAN' nickname. In this video, you will get to know the full incident how and when ravi shastri called rohit sharma as HITMAN.
क्रिकेट की दुनिया में हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा का आज जन्मदिन है। रोहित शर्मा भारत के सलामी बल्लेबाज हैं। रोहित आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। आज जन्मदिन के मौके पर मैं आपको रोहित शर्मा के बारे में एक ऐसी सीक्रेट बातें बताने वाला हूं जिसके बारे में आप शायद ही जानते हों। आपने रोहित को हिटमैन कहते हुए कईयों के मुंह से सुना होगा, लेकिन क्या आपको पता है ये नाम उन्हें कब और किसने दिया था?